
गाजियाबाद में नए साल के मौके पर डकैती की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता के घर पर हुई इस वारदात में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 30 लाख रुपये नकद लूट लिए गए। यह घटना पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के पास हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं।
डकैती में कारोबारी के घरेलू नौकर चंदन की संलिप्तता भी सामने आई है। चंदन ने अपराधियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद से पुलिस अलर्ट पर है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने शहर में दहशत फैला दी है। कारोबारी आरडी गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है। इस वारदात ने गाजियाबाद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।









