बिहार विधानसभा मानसून सत्र : विपक्षी विधायकों का हंगामा, कार्यवाही महज 51 मिनट चली, SIR और लॉ-एंड-ऑर्डर पर तीखी नोकझोंक

Bihar Assembly Ruckus 2025. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विरोध और हंगामे का माहौल कायम रहा। विपक्षी विधायकों ने लॉ-एंड-ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन (SIR) को लेकर जमकर प्रदर्शन किया, जिससे सदन की कार्यवाही सुबह मात्र 21 मिनट और दोपहर 2 बजे शुरू हुई सत्र 30 मिनट में ही स्थगित कर दी गई। कुल मिलाकर पूरे दिन की कार्यवाही केवल 51 मिनट तक सीमित रही।

विपक्षी विधायकों का जोरदार प्रदर्शन

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में तख्तियां लेकर घुस गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कुर्सियां उठाकर रिपोर्टिंग टेबल की ओर उछालने की कोशिश की, जिसे सदन के मार्शल ने रोक दिया। विपक्ष के नारे ‘नीतीश कुमार हाय-हाय’, ‘SIR वापस लो’, और ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ गूंजने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष को कई बार शांत होने और अपनी सीटों पर बैठने की हिदायत दी, लेकिन हंगामा जारी रहा।

सुबह हुई मार्शल और विपक्षी विधायकों में धक्का-मुक्की

सत्र की शुरुआत में ही सदन में विपक्ष और मार्शल टीम के बीच धक्का-मुक्की हुई। टेबल पलटाने का प्रयास भी हुआ। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम पर मुस्कुराते हुए ताली बजाकर विरोध प्रदर्शित किया।

मेन गेट जाम, बैक गेट से सत्ता पक्ष के विधायक दाखिल

विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार को जाम कर दिया, जिससे सत्ता पक्ष के विधायक अंदर नहीं जा सके। इसके बाद बैक गेट का ताला तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य विधायक सदन के अंदर पहुंचे।

SIR विवाद पर लगातार विपक्षी हमले

विपक्ष विशेषकर वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रहा। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन गरीबों और दलितों को निशाना बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जाति के आधार पर एनकाउंटर कर रही है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सरकार इस विवाद से निपटने में असमर्थ है।

संसद में भी SIR मुद्दे पर हंगामा

संसद के दोनों सदनों में भी बिहार में हो रहे SIR विवाद को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस कारण संसद की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

स्पीकर की कड़ी चेतावनी

स्पीकर ने बार-बार विपक्षी विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “धक्का-मुक्की से आपकी लोकप्रियता नहीं बढ़ेगी, जनता देख रही है कि आप क्या कर रहे हैं।” इसके बावजूद विपक्ष ने शांत नहीं होने का रुख अपनाया।

Related Articles

Back to top button