बिहार उपचुनाव : हार से हताश तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी यह चेतावनी…

तेजप्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले राजद नेताओं जगदानंद सिंह, संजय यादव, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने इस दौरान तेजस्वी पर भी कई तंज कसे थे, लेकिन आज जब उपचुनाव की दोनों सीटों पर राजद को शिकस्त मिली तो उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने एक बार फिर इन चारों नेताओं पर निशाना साधते हुए तेजस्वी को आगाह किया।

बिहार-विधानसभा को दो सीटों पर उपचुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर जदयू ने अपनी पकड़ बरकरार रखी है। वहीं दोनों सीटों पर लालू यादव की पार्टी राजद को जनता ने एक बार फिर नकार दिया है। उपचुनावों में मिली हार के बाद राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हारने का पूरा श्रेय अपने छोटे भाई तेजस्वी को दिया है।

रुझानों के दौरान राजद विधायक तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने या मीडिया में कोई भी बयान देने से बच रहे थे, लेकिन उपचुनाव में हार जाने के बाद उन्होंने मिडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने हार के लिए चार नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह कहा की ये चार लोग दोनों भाइयों में फुट डालकर उन्हें आपस में लड़ाना चाहते हैं। ये लोग राजद की लुटिया डुबो देंगे। उनका आग्रह है कि वो लोग पार्टी की सदस्यता से जल्द से जल्द स्तीफा दें।

उन्होंने तेजप्रताप को जताते हुए कहा कि जब तक जगदानंद सिंह, संजय यादव, सुनील सिंह, शिवानंद तिवारी, ये चार लोग जब तक पार्टी में रहेंगे तब तक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं इसलिए तेजस्वी को इन लोगों को पार्टी से ही निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव इन लोगों को पार्टी से निकाल देते हैं तो राजद को सभी चुनावों में तेजप्रताप अकेले दम पर जीत दिला देंगे। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस को तवज्जो ना देना भी हार का कारण है।

जब तेजप्रताप ने बताया था लालू को ‘शेर’

उप चुनाव के दौरान जब लालू यादव की चुनावी सभा होनी थी तब तेजप्रताप ने लिखा था,”गीदड़ो से कह दो की आज जरा घर से बाहर ना निकले क्योंकी शेर आज वापस आ रहा है ! बिहार की जनता की आवाज जिसे बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है पराजित नहीं! वंदे मातरम्”

Related Articles

Back to top button
Live TV