Bihar: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी के मंत्रियों जारी किया विशेष पत्र, राजद कोटे के मंत्री नहीं खरीदेंगे नई कार

राजद का कोई मंत्री उम्र में उनसे बड़े किसी नेता या किसी कार्यकर्त्ता को पैर नहीं छूने देंगे। साथ ही शिष्टचार को बढ़ावा देने के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम करेंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री पद को सँभालते ही तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से पत्र जारी करते हुए आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने पार्टी के मंत्रियों से कुछ अहम बातों को मानने का आग्रह किया है। जो निम्नलिखित हैं –

  • सरकार में राष्ट्रीय जनता दाल के कोटे से मंत्री बना कोई नेता नई गाड़ी नहीं खरीदेगा।
  • राजद का कोई मंत्री उम्र में उनसे बड़े किसी नेता या किसी कार्यकर्त्ता को पैर नहीं छूने देंगे। साथ ही शिष्टचार को बढ़ावा देने के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम करेंगे।

  • इस प्रपत्र के माध्यम से उन्होंने आगे कहा की सभी मंत्री सौम्य और शालीन व्यवहार रखेंगे, सकारात्मक बातचीत करेंगे। और जाति व धर्म का भेद किये बिना लोगो की मदद करेंगे।

  • किसी से भेंट स्वरुप फूलों का गुलदस्ता लेने देने के स्थान पर किताब- कलम के आदान प्रदान को बढ़ावा देंगे।
  • सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है।

  • सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री व बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों व कार्यों का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करेंगे ताकि आपके काम जनता तक पहुंचे।

Related Articles

Back to top button