
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना घोषणापत्र जारी किया। इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सहयोगी पार्टियों के नेता भी उपस्थित रहे। एनडीए का घोषणापत्र रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर बड़ा जोर देता है।
एनडीए ने बिहार को ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ बनाने का संकल्प लिया है। महिला सशक्तिकरण के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी, और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ‘मिशन करोड़पति’ के तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
इसके अलावा, अति पिछड़ा वर्ग के लिए ₹10 लाख तक की सहायता दी जाएगी और उनके सामाजिक और आर्थिक आकलन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी।इसके अलावा 1 करोड़ सरकारी नौकरी व रोजगार के साथ 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
एनडीए के घोषणापत्र में बिहार के विकास के लिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 कि.मी. रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, और मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।










