Bihar election: बिहार चुनाव में JDU के कलाधर मंडल ने रच दिया इतिहास, इतने बड़े अंतर से दर्ज की जीत

दोनों पार्टी ने मिलकर ऐसा धुआंधार परफॉर्मेंस दी…कि विपक्षी दल के लोग ढेर हो गए….बीजेपी का जादू बिहार में भी चल गया…और NDA ने रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली

Bihar election: बिहार चुनाव के जो नतीजे आए उसनें सबको चौंका दिया यहां पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी ने कमाल कर दिखा दिया….दोनों पार्टी ने मिलकर ऐसा धुआंधार परफॉर्मेंस दी…कि विपक्षी दल के लोग ढेर हो गए….बीजेपी का जादू बिहार में भी चल गया…और NDA ने रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली….

चलिए अब आपको उस नाम के बारे में बतातें हैं जिसनें इस चुनाव में वोटों की भरमार से सबसे बड़ी जीत हासिल की.मतलब ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की….

इसमें कलाधर मंडल ने इतिहास रच दिया….बता दें कि पूर्णिया के तहत आने वाली रूपौली सीट से JDU के कलाधर मंडल ने 73,572 मतों के अंतर से चुनाव जीता। उन्हें कुल 1,24,826 वोट मिले, जबकि राजद की बीमा भारती को 51,254 वोट मिले। पटना के तहत आने वाली दीघा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने 59,079 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की। उन्हें 1,11,001 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वद्वी सीपीआई-एमएल की दिव्या गौतम को 51,922 वोट मिले। इस सीट पर जनसुराज पार्टी का उम्मीदवार 22,071 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

इसका मतलब की पूर्णिया की रूपौली सीट से जदयू के कलाधर मंडल ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है….

Related Articles

Back to top button