
Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अब आ गया है….NDA की भारी बहुमत से जीत हुई है….कल बीजेपी ने बंपर जश्न मनाया…लेकिन हम उन सीटों की बात करेंगे…जहां पर बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा…इसमें कई लोगों के नाम शामिल है….ये वो चेहरे हैं जो चुनाव हारे और इन नामों की चुनाव में खूब चर्चाएं भी हुई….
खेसारी लाल यादव

सबसे पहले बात करेंगे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की….विधानसभा चुनाव में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव भी मैदान में थे. इलेक्शन से पहले उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया और विरोधियों के लिए बयानबाजी भी की. तमाम कोशिशों के बाद खेसारी लाल को बिहार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. वो छपरा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार थे.
दूसरा नाम है तेज प्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को महुआ सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए वह तीसरे स्थान पर रहे है…
शिवानी शुक्ला

बात करें अगर वैशाली जिले की तो यहां पर खास चेहरा मानी जाने वाली शिवानी शुक्ला को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा….वैशाली जिले की लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला हार गई हैं। उनकी टक्कर भाजपा के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह से थी। संजय ने 32,000 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत लिया है।
ज्योति सिंह

वहीं बात करें भोजपुरी के मेगा स्टार पवन सिंह की तो, उनकी पत्नी काराकाट सीट से चुनावी मैदान में रही..लेकिन उनको कुछ फायदा नहीं मिला….काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हार गईं हैं. सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार को 2836 वोट से जीत मिली है. वहीं, जेडीयू के महाबली सिंह को 71 हजार 321 वोट मिले और ज्योति सिंह को 23 हजार 469 वोट मिले . यहां पर वोटिंग 11 नवंबर को हुई है. ज्योति सिंह ने इस चुनाव में काफी जोर शोर से प्रचार-प्रसार भी किया था.
रितेश पांडे

रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल का करगहर विधानसभा क्षेत्र इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक रूप से बेहद रोचक रहा. रोहतास की करगहर विधानसभा सीट पर जन सुराज ने भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हुई. यहां से जेडीयू के बशिष्ठ सिंह ने 35676 वोटों से जीत दर्ज की है. भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे को मिले सिर्फ 16298 वोट मिले.इस चुनाव में जन सुराज पार्टी के भोजपुरी सुपरस्टार रितेश रंजन पांडे पर दांव आजमाया. लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिला….
मनीष कश्यप

चनपटिया विधानसभा सीट ने सबको चौंका दिया। यहां से फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप 50366 वोटों से चुनाव हार तो गए, लेकिन बीजेपी को भी गच्चा दे दिया। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने 87538 पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के उमाकांत सिंह को 602 वोटों से हराया। खास बात है कि बीजेपी इस सीट से लगातार 6 बार से चुनाव जीत रही थी ।









