नीतीश कुमार के जिंदा रहते मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, वक्फ बिल को लेकर बिहार के मंत्री का बड़ा दावा

बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने जाति जनगणना पर सवाल किए जाने पर कहा कि पूरे देश में किसी ने जाति गणना करवाया है, तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया।

वाराणसी। जब तक बिहार के लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जिंदा है तब तक संविधान और वक्फ बोर्ड में कोई ऐसा बदलाव नहीं हो सकता, जिससे किसी वर्ग का नुकसान हो। बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने यह दावा वाराणसी में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए किया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड के जेपीसी में जाने को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के विषय को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता किया है। वक्फ बोर्ड बिल को पास हो या नही इसके लिए राजनैतिक दलों की समिति गठित की गई है, जिसमे जेडीयू भी शामिल है। वक्फ बोर्ड बिल बदलने से किसी का नुकसान न हो इस लिए बिल को समिति के पास भेजा गया है। जब तक नीतीश कुमार है, तब तक न तो संविधान बदलेगा और न वक्फ बोर्ड में ऐसी कोई हरकत होगी, जिससे किसी का नुकसान हो।

पीएम मोदी कर रहे है जाति जनगणना पर मंथन, आने वाले दिनों में होगा जाति जनगणना : जमा खान

बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने जाति जनगणना पर सवाल किए जाने पर कहा कि पूरे देश में किसी ने जाति गणना करवाया है, तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया। केंद्र में एनडीए के साथ मिलकर हम ईमानदारी से सरकार चला रहे है और आगे भी हम।उनके साथ रहेंगे। केंद्र सरकार से जाति जनगणना की बाते चल रही है और पीएम मोदी भी इस विषय पर मंथन कर रहे है। जल्द ही आने वाले समय में देश में जाति जनगणना होगी।

बौखलाहट में तेजस्वी यादव दे रहे है बयान, आगामी चुनाव में शून्य पर आरजेडी होगी आउट : जमा खान

नीतीश कुमार और बीजेपी के गठजोड़ पर तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जमा खान ने कहा कि तेजस्वी यादव बौखलाए हुए है और बौखलाहट में बयान दे रहे है। उन्हे मालूम है, कि आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी शून्य पर आउट होने वाली है। तेजस्वी यादव के परिवार का कार्यकाल बिहार की जनता ने देखा है। उनके माता -पिता के कार्यकाल की बात आज भी जब गांव में बड़े बुजुर्ग करते है, तो वह डर जाते है। नीतीश कुमार एनडीए के साथ रहे या आरजेडी के साथ वह हमेशा अपने एजेंडे पर काम करते हुए बिहार के विकास के बारे में सोचा। बिहार का नुकसान न हो यह कभी नीतीश कुमार ने नही सोचा है। तेजस्वी के परिवार ने बिहार को लूटने के लिए एक प्राइवेट कंपनी बना दिया है और वह चाहते है, कि पूरा परिवार मिलकर बिहार को लूटे, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।

Related Articles

Back to top button