
बिहार में जहरीली शराब के सेवन से हुई 24 मौतों पर जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के एक नेता ने संवेदनहीन बयान दिया है। दरअसल, शनिवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बिहार में जहरीली शराब के सेवन से हुई हालिया मौतों की तुलना “सजा” से कर दी।
बिहार में घटित हुए जहरीली शराब से 24 लोगों के मौत की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पहले जब गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत की कोई भी घटना घटित होती थी, तो उन्होंने मामलों की जांच कराई थी और लोगों को इसके लिए दोषी ठहराया था। उन्होंने आगे कहा कि लोग हत्या फिर भी करते हैं। कानून सबके लिए सामान होता है, इसलिए यदि आप कानून तोड़ते हैं तो आपको सजा मिलेगी।
Earlier when spurious liquor incident happened in Gopalganj, we investigated the matter and got ppl convicted for that. There is law of capital punishment for murder but people still do it. Law is law, so if you break law you will get punishment: JDU President, Rajiv Ranjan Singh pic.twitter.com/WXod3FesB5
— ANI (@ANI) November 6, 2021
बता दें कि बीते दिनों बिहार के बेतिया में जहरीली शराब के सेवन से 13 और गोपालगंज में 11 लोगों सहित कुल 24 लोगों की मौत हुई थी। इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बेतिया में जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों के मौत की पुष्टि होने की आशंका है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा था कि नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिहार के गोपालगंज जिले में 60 जगहों पर छापेमारी की गयी है और जहरीली शराब के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार के शराब प्रतिबंध कानून को पूर्णतः विफल हो गया है।