बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर -जंदाहा रोड पर रविवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। जहां डीजे के ट्राली में करंट लगने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया है। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। गान वालों ने इस हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताते हुए खूब हंगामा किया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का है। जहां, रविवार रात करीब करीब 11:45 बजे डीजे ले जा रही एक ट्रॉली 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गई। जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। जिसको मिलकर इस हादसे में मरने वालों की संख्या कुल नौ हो गई है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकती है। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
मरने वालों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वालों की पहचान धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्वर्गीय फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशीष कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार का नाम के रूप में की गई है।
मौतों के आंकड़ा में हो सकता है इजाफा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभालते हुए पूरे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस और वैशाली के डीएम ने बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने मतया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।