Bihar News : शाम तक तस्वीर हो जाएगी साफ़, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बोले RJD सांसद मनोज झा

Bihar News : पूरा देश जहां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। बुधवार को शुरू हुई राजनीतिक सरगर्मी अब और भी तेज हो गई है। लालू यादव और नितीश कुमार में फिर से तकरार हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से मनमुटाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाने की खबरे सामने आ रही है, जिसको लेकर जोड़ तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है.

नीतीश के पाला बदलने को लेकर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना हैमुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे.

अब ये देखन दिलचस्प होगा की बिहार की राजनीति में क्या होगा लेकिन अटकलों और कयासबाजी का बाजार गर्म है, फिलहाल सभी राजनीतिक दल वेट एंड वाच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button