Bihar: पूरा प्रदेश तेज गर्मी की चपेट में, हीटवेव से जगह-जगह कई लोगों की मौत

मौसम विभाग ने बताया कि तेज गर्मी और लू की वजह से राज्य के कई हिस्सों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पटना- पूरा बिहार इस वक्त तेज गर्मी की चपेट में है.कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. राज्य के कई हिस्सों से मौत की खबरें सामने आ रही हैं.मौत की वजह तेज गर्मी मानी जा रही है.डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लू से 14 लोगों की मृत्यु हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि तेज गर्मी और लू की वजह से राज्य के कई हिस्सों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, “पिछले दो दिनों से अनप्रेसिडेंटेड टाइप की जो हीटवेव है, वो हुई है. और ह्यूमिडिटी ज्यादा होने के कारण जो प्रभाव है वो लोगों को असुविधा ज्यादा महसूस हो रही है.ज्य़ादा डयूरेशन कह सकते हैं जो हीटवेव का है. ये दिन में करीब चार से छह घंटे तापमान ज्यादा बना रहता है. उसका लगातार गर्मी के संपर्क में रहने से लोगों को जो है असुविधा होती है.

इस मामले में जहानाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जिले में लू से नौ लोगों की मौत की आशंका है.गर्मी से पीड़ित कई मरीजों को भर्ती कराया गया है. भोजपुर जिले में मरने वाले नौ लोगों में से पांच पोलिंग टीम के कर्मचारी हैं.वहीं डीएम ने शुक्रवार को इनकी मौत की वजह गर्मी को बताया है. तेज गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button