Bihar: कूड़े में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, अखिलेश यादव ने कर दिया कमेंट,कहा- धांधलियों का कूड़ा हटना भी ज़रूरी

जनता घपले-घोटालों को सहने की सीमा पार कर चुकी है। ये पिछले दरवाज़ेवाले अपने अगले दरवाज़े की जन-दस्तक को सुनें।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर में शनिवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां भारी संख्या में वीवीपैट मशीन से निकली पर्चियां कचरे के ढेर में मिली हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को ही मतदान हुआ था. वीवीपैट की पर्चियों के ढेर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आरजेडी ने इसे लोकतंत्र की डकैती करार देते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है….जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए तंज कसा है….

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘सच्चे स्वच्छ भारत’ के लिए भाजपा राज में चुनाव आयोग के कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया धांधलियों का कूड़ा हटना भी ज़रूरी है।

भाजपा और उसके संगी-साथी लोकतंत्र में नहीं लूटतंत्र में विश्वास करते हैं। इन्होंने आज़ादी के पहले से लेकर आज तक सदैव पिछले दरवाज़ेवाली, ख़ुफ़ियाखोरी का काम किया है। इन मुख़बरीजीवी लोगों की ये सेंधमारी अब खुल गयी है और जनता घपले-घोटालों को सहने की सीमा पार कर चुकी है। ये पिछले दरवाज़ेवाले अपने अगले दरवाज़े की जन-दस्तक को सुनें।

इसी के साथ अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि चुनाव आयोग में ईमानदार लोगों की उपेक्षा हो रही है। मिलीभगत से चुनावी गोरखधंधे में संलिप्त कुछ अधिकारियों की वजह से चुनाव आयोग की शुचिता और प्रतिष्ठा पर जो आँच आई है, उसे दूर करना ही होगा। भ्रष्टों का भंडाफोड़ लगातार जारी रखना है। दीमक की तरह लोकतंत्र को अंदर से खोखला करनेवालों के दिन अब लद गये हैं।

बता दें कि सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर सवाल किया, वहीं इस मामले को लेकर बिहार से लेकर यूपी तक में हलचल बढ़ गई है….आखिर इतनी पर्चियां आई कहां से?

Related Articles

Back to top button