Bihar Vidhansabha Session: टूटे-फूटे शब्दों में शपथ….सुर्खियों में आया वीडियो,शपथ पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ पाई JDU विधायक विभा देवी

दरअसल, ये वीडियो बिहार विधानसभा के अंदर का और शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान का है….जी हां नवादा से JDU विधायक विभा देवी आज अपने शपथ पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ पाई

बिहार विधानसभा का नया सत्र आज (1 दिसंबर 2025) से शुरू हो गया है…इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ…. विधानसभा भवन में सुबह से ही हलचल दिखाई दे रही थी… राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे.बिहार विधानसभा में कुल 243 विधायक शामिल हैं, जिनमें से सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली…विधायकों के शपथ लेते वक्त कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए….

विशेष रूप से इस सत्र में यह भी देखने को मिलेगा कि नवनिर्वाचित विधायकों की राजनीतिक स्थिति, दलों की संख्या और गठबंधन किस प्रकार विधानसभा की स्थिरता और विकास की दिशा को प्रभावित करेगा। वर्तमान में, बिहार में नवनिर्वाचित सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के रणनीतिक निर्णयों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

इसी बीच में बिहार विधानसभा में आज बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी और नवादा से JDU विधायक विभा देवी का एक वीडियो है जो सुर्खियों में बना हुआ है….दरअसल, ये वीडियो बिहार विधानसभा के अंदर का और शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान का है….जी हां नवादा से JDU विधायक विभा देवी आज अपने शपथ पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ पाई…..अटक-अटक के किसी तरह से शपथ पढ़ रही थीं….इस बीच उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा। फिर मनोरमा देवी के प्रॉम्प्ट करने के बाद उन्होंने टूटे-फूटे शब्दों में शपथ ली…

बता दें कि नवादा से JDU की नई विधायिका विभा देवी शपथ लेने आईं। विभा देवी हिंदी का एक लाइन भी नहीं पढ़ पा रही थीं। अटक-अटक के, लाइन भूल जा रही थीं, फिर पास में बैठी मनोरमा देवी से फुसफुसाईं-“ए मनोरमा, बता ना यार!” मनोरमा देवी फुसफुसा के बता रही थीं, विभा देवी जी पीछे-पीछे दोहरा रही थीं। पूरा सदन देख रहा था। फिलहाल ये मामला काफी ज्यादा हाईलाइट हो गया है…

Related Articles

Back to top button