बिजनौर: भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे जमीन की बाउंड्री पर चला बुल्डोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में है। सीएम योगी का बुल्डोजर अवैध संपतियों पर तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में बिजनौर में प्रशासन द्वारा बाबा का बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में है। सीएम योगी का बुल्डोजर अवैध संपतियों पर तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में बिजनौर में प्रशासन द्वारा बाबा का बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन बुलडोजर चलाकर जमीन पर बने बाउंड्री को गिराने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से जिले के नजीबाबाद के समीपुर में बिना कागजो के भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप जमीन पर प्लाटिंग करने के मामले में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बाउंड्री को गिराकर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिले के नजीबाबाद क्षेत्र के समीपुर में भू माफियाओं द्वारा प्रेम नगर नाम की एक कॉलोनी में जमीन में प्लाटिंग कर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। प्रशासन को इसकी खबर मिलने पर प्रशासन ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि भू माफिया अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके उस पर प्लाट काटने का काम कर रहे हैं। एसडीएम मनोज कुमार ने सरकारी अमले के साथ पहुंचकर जमीन पर बनी बाउंड्री को गिरा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। साथ ही इस जमीन पर कब्जा कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के एसडीएम ने दिशा निर्देश दिए हैं।

एसडीएम ने साफ तौर से बताया कि इस जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी। जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि भू माफियाओं द्वारा इस जमीन की ना तो कोई कागजात है ना ही तो जमीन के 143 कराया गया है। भू माफियाओं द्वारा इस जमीन को अवैध तरीके से लोगों को बेचने का काम किया जा रहा था। प्रशासन द्वारा जमीन पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV