बिजनौर: पशुधन प्रसार अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मची सनसनी

बिजनौर. बिजनौर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब जब एक पशुधन प्रसार अधिकारी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होने सिर से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थानां क्षेत्र के बरुकी पशु सेवा केंद्र का है। जंहा पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पशु सेवा केंद्र के प्रभारी के पद पर तैनात डाक्टर सुशील कुमार ने अपने कमरे में तमंचा सिर से सटाकर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि डाक्टर सुशील सहारनपुर के रहने वाले है और वह बरुकी में पिछले दो साल से तैनात थे और वंही पर अकेले रहते थे। यह भी बताया जा रहा है की पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV