
बिकनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज नेपाल जेल से रिहाई के बाद फ्रांस रवाना हो गया है. आपको बता दे कि 2003 से नेपाल जेल में बंद शोभराज ने रिहाई के बाद अपने पाकिस्तान जाने और आतंकी मसूद अजहर के बारे में बात की थी.
मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो शोभराज ने गिरफ्तार होने से पहले यानि 2000 से 2003 के बीच कई बार पाकिस्तान गया था. जहाँ पर वह आतंकी मसूद अजहर से मिलने की बात कही. हालाँकि शोभराज ने यह बताने से इंकार कर दिया की वह अब भी पाकिस्तान या इंडियन इंटेलीजेंस सर्विसेस के लोगो से संपर्क में है या नहीं.
19 साल नेपाल की जेल में बिताने के बाद शोभराज से खुद को बेगुनाह बताया और कहा की न्याय के लिए लड़ता रहूँगा, शोभराज ने कहा की वह नेपाल सरकार समेत कई लोगों पर केस भी करेगा.









