कानपुर के बिकरु कांड में आरोपी रही खुशी दुबे का का जिला कारागार में डांस करते वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जेल में योग शिविर के दौरान का है. वीडियो में खुशी दुबे अन्य महिला बंदियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है.
अब यह विडियो जनपद कानपुर देहात के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में खुशी दुबे अन्य महिला बंदियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दी. बता दें, खुशी दुबे बिकरु काण्ड की आरोपी है. बताया जा रहा है कि जेल के अंदर योगा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बताया जा रहा है कि जेल के अंदर योगा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. खुशी दुबे, बिकरू कांड के आरोपी रहे अमर दुबे की पत्नी है. जिसको एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. बिकरू कांड में आरोपियों की मदद के आरोप में खुशी दुबे जेल में बंद है. खुशी दुबे, बिकरू कांड में डीएसपी और एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने अमर दुबे को भी एक एनकाउंटर में मार गिराया था. खुशी पर बिकरू कांड के आरोपियों की मदद करने का आरोप है.