Biofuel: देश के पहले जैव ईंधन संयंत्र का हुआ शिलान्यास, प्रदेश एवं क्षेत्र को मिलेंगे कई फायदे

काशीपुर में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज, काशीपुर के प्रांगण में सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून के सौजन्य से देश के पहले बायोफ्यूल संयंत्र का शिलान्यास किया गया।

रिपोर्ट- निज़ामुद्दीन शेख़

काशीपुर में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज, काशीपुर के प्रांगण में सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून के सौजन्य से देश के पहले बायोफ्यूल संयंत्र का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर के विधायक यशपाल आर्य ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए इसे प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। साथ ही कहा कि यह संयंत्र प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए सीएसआईआर के निदेशक डॉ. अंजन रे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज आत्रेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक जयती त्रिवेदी एवं एससी गुडिया आईएमटी के चेयरमैन विमला गुड़िया को बधाई देते हुए कहा कि गुड़िया जी ने काशीपुर के विकास की जो सोच विकसित की थी उसमें यह कदम सार्थक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर क्षेत्र के पहले ओपन जिम (व्यायाम शाला) का आर्य सहित काशीपुर क्षेत्र के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र जिन्दल, एमडी, केवीएस एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उद्घाटन किया। इससे पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक जयती त्रिवेदी ने फ्यूल की उपयोग की विधि को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर एससी गुड़िया आईएमटी एवं लॉ कॉलेज एवं जीबी पंत इण्टर कॉलेज के मेघावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती, संस्थान के संरक्षक स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी एवं संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज आत्रेय द्वारा किया गया एवं स्वागत उद्बोधन संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button