
गुजरात/ महाराष्ट्र; अरब सागर में उठा भीषण चक्रवात बिपरजॉय भारत की तरफ बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों ने यह चक्रवात आज 15 जून को शाम तक गुजरात के समुद्री तट से टकराने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिपरजॉय ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है. इसका असर गुजरात व महाराष्ट्र के समुद्री तटों पर देखा जा सकता है. यहां तटों पर तेज हवाएं व समुद्र में भीषण लहरें उठती रही हैं.
#WATCH गुजरात: द्वारका के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात बिपरजॉय आज शाम गुजरात तट पर पहुंचेगी। चक्रवात के कारण आज द्वारका में भारी बारिश की संभावना है। pic.twitter.com/4vL2DeU9lj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
आज शाम तक बिपरजॉय तूफान गुजरात व महाराष्ट्र के समुद्र तटों से टकराने का पूर्वानुमान है. चक्रवात बिपरजॉय 6 जून को अरब सागर में उठा था. इसके चपेट में गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट समेत कई जिले आ सकते हैं. इसको देखते हुए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बैठक कर चुके हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में चक्रवात 'बिपरजॉय' का प्रभाव देखने को मिल रहा है। समुद्र में आज ऊंची लहरें उठ रही हैं। सुबह 10:29 पर मुंबई में हाई टाईड देखा जा सकता है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
वीडियो मरीन लाइन से है। pic.twitter.com/aI5wf30RnN
किसी भी परिस्थिति को देखते हुए सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब तक लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.