
मनोरंजन डेस्क- 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का आज जन्मदिन है. 25 जून यानी की आज करिश्मा अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. एक समय था जब फिल्मों में सिर्फ करिश्मा ही अपना करिश्मा दिखाया करती है.और उनकी फिल्में खूब चला करती थी. शाहरुख से लेकर सलमान तक बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया.
दिल तो पागल है,राजा हिन्दुस्तानी ये वो फिल्में है. जिसने करिश्मा के एक्टिंग करियर को चार चांद लगा दिए.
कहा जाता है कि करिश्मा कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था. दरअसल, कपूर खानदान की लड़कियां फिल्मों में काम नहीं किया करती थी.उनका रिवाज था.घर की बेटियों को फिल्मी दुनिया से दूर रखा जाता था.लेकिन मां के स्पोर्ट से करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत की. साथ ही फिल्मी दुनिया में खुद को स्थापित भी किया.
इसके अलावा कॉमेडी और ड्रामा का मिक्सचर फिल्म बीवी नं-1 जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म जूही चावला को ऑफर हुई थी.लेकिन बाद में उनके ना कहने पर ये फिल्म
करिश्मा कपूर को मिल गई थी. ये भी फिल्म खूब चली.आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में गोविंदा के साथ दी थी. आंखे,राजा बाबू,कूली नं-1,हीरो नं-1जैसी फिल्में गोविंदा के साथ की.








