भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा के साथ मजबूती से लड़ने वाले नेता हैं राहुल गांधी – मल्लिकर्जुन खड़गे

विपक्षी एकजुटता को लेकर अब राजनैतिक सरगर्मियां तूल पकड़ती दिख रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान के पहले मुंबई से शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी शनिवार को 2024 चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भविष्यवाणी की थी। ममता बनर्जी का कांग्रेस पर यह तंज इस बात को दर्शाता ही कि बीजेपी के विरुद्ध विपक्षी खेमा लामबंद हों की कवायद शुरू कर चूका है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुट करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा की राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से लगातार लड़ रहे हैं। विपक्ष के सभी बड़े-छोटे नेताओं को बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है। उन्होंने बढ़ती मंहगाई और दिनोंदिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों पर केंद्र सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक बार फिर जीएसटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ जीएसटी के विवरण साझा नहीं करती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था। ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी है और राजनीति को लेकर उसका गंभीर ना होने का रवैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और ताकतवर बना रहा है। ममता ने बीजेपी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अब दिल्ली की दादागीरी बर्दाश्त नहीं करेंगी।

विपक्षी एकजुटता को लेकर अब राजनैतिक सरगर्मियां तूल पकड़ती दिख रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान के पहले मुंबई से शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी शनिवार को 2024 चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भविष्यवाणी की थी। ममता बनर्जी का कांग्रेस पर यह तंज इस बात को दर्शाता ही कि बीजेपी के विरुद्ध विपक्षी खेमा लामबंद हों की कवायद शुरू कर चूका है।

Related Articles

Back to top button
Live TV