Maharashtra Election: बीजेपी ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 288 विधानसभा में से महायुती ने 256 सीटों पर टिकट किया फाइनल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। कुल मिलाकर पार्टी की तरफ से अब तक 146 उम्मीदवारों का टिकट दे दिया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 25 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई है। इसके साथ ही पार्टी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने डॉ. संतुक मारोतराव हम्बर्डे को उतारा है।

उपचुनाव में कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगी भिड़ंत

लोकसभा चुनाव 2024 में नांदेड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वसंतराव बलवंत राव चव्हाण विजयी हुए थे। लेकिन उनकी मृत्यु होने के बाद सीट खाली हो गई थी। ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 20 नवंबर को नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव कराया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस की तरफ से दिवंगत सांसद वसंतराव चव्हाण के बेटे रविंद्र वसंतराव चव्हाण को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने रविंद्र चव्हाण के विपक्ष में डॉ. संतुक मारोतराव हम्बर्डे को टिकट दिया है।

बीजेपी ने उतारे इतने उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। कुल मिलाकर पार्टी की तरफ से अब तक 146 उम्मीदवारों का टिकट दे दिया गया है, जिसमें पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवार, दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवार और तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। ऐसे में 288 विधानसभा सीटों में से महायुती की तरफ से कुल 256 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button