बीजेपी ने हरियाणा में अमित शाह और सीएम मोहन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर में इन नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमट गई। हीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी, जिन्होंने नतीजों के बाद बीजेपी को समर्थन दे दिया।

हरियाणा में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 17 अक्टूबर को सीएम के साथ मंत्रिपरिषद के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होगा। इससे पहले पार्टी नेतृत्व ने रविवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सीएम मोहन यादव ने किया था चुनाव प्रचार

हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। ये दोनों नेता विधायक दल की बैठक में शामिल होकर विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम मोहन यादव को पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए भेजा था। सीएम मोहन ने राज्य के अहीरवाल बेल्ट में चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने 5 विधानसभा में पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं और रोड शो किया था, जिसमें तोशाम, बवानी खेड़ा, दादरी, झज्जर और भिवानी विधानसभा शामिल हैं। वहीं मतगणना के दिन जब नतीजे घोषित हुए तो बीजेपी के 4 उम्मीदवार चुनाव जीत गए।

बीजेपी ने 48 सीटों पर जीता चुनाव

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पंडितों के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस इस बार बाजी मार लेगी और 10 साल के बाद सत्ता में वापसी करेगी। लेकिन चुनावी नतीजे एक दम उलट रहे। 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी, जिन्होंने नतीजों के बाद बीजेपी को समर्थन दे दिया। ऐसे में अब बीजेपी की कुल संख्या 51 हो गई। इसके अलावा 2 सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल को विजय मिली है।

जम्मू-कश्मीर के लिए भी नियुक्त किया पर्यवेक्षक

हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर में भी विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस दौरान पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और तरुण चुग को जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह प्रदेश में यह पहला विधानसभा चुनाव था। जिसमें बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही। 90 विधानसभा वाली जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने 29 सीटें जीतीं। लेकिन सरकार बनाने में नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन कामयाब रही।

Related Articles

Back to top button