
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए सभी राजनितिक पार्टियां अभी से समीकरण बनाने लगी है। इसी कड़ी में भारतीज जनता पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए है। इसमें यूपी के कई सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। यूपी से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपाई को झारखंड का प्रभारी बनाया गया।

किसे कहा मिली जिम्मेदारी ?
- सांसद डॉ राधामोहन अग्रवाल को दोहरी जिम्मेदारी मिली
- RMD अग्रवाल लक्षद्वीप के प्रभारी,केरल के सह प्रभारी बने
- सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रभारी बनाए गए
- बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी झारखंड के सह प्रभारी बनाए गए

- विनोद सोनकर दमन दीव,दादरा और नगर हवेली के प्रभारी
- डॉ रमाशंकर कठेरिया मध्य प्रदेश के सह प्रभारी बनाए गए
- नोएडा सांसद महेश शर्मा त्रिपुरा के BJP प्रभारी बनाए गए.









