प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बृहस्पतिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कई तीखे हमले बोलें है। भेड़िये के आतंक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा सड़कों पर जो जानवर हैं उनसे लोगों की जान जा रही है, छुट्टा पशुओं की वजह से लोगों की जान जा रही है, कई जिलों में जानवर जंगलों से बाहर आ रहे हैं, सरकार इस मामले में अभी भी गंभीर नहीं है।
आगे उन्होनें कहा सरकार मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दे साथ ही उन्होनें अफसरों पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल उठाया , उन्होनें कहा जिले के नोडल अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, अपनों को बचाने के लिए बंदूक लेकर लोग निकल रहे है, ये ‘भेड़िये नहीं पकड़ पा रहे तो ठोको नीति के तहत STF को जिम्मेदारी’ दे दी है। आगे उन्होनें बोला बीजेपी को अपना भस्मासुर ढूंढना चाहिये, ये हमारे मठाधीश मुख्यमंत्री हैं, हमने संत-संन्यासी के बारे में कुछ नहीं कहा है, ये अभी हरियाणा,महाराष्ट्र भी हारेंगे।
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन,वन डोनेशन ,एक देश एक चुनाव बड़ी साजिश है, एसटीएफ पर इनता भरोसा है तो बहराइच भेजिये, ये वक्फ को लेकर धार्मिक कार्यों में दखल न दें , सपा को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। आगे उन्होनें कहा खर्च बचाना है तो बीजेपी इतनी रैली क्यों करती है, मठाधीश मुख्यमंत्री से उम्मीद नहीं है, 1 लाख करोड़ के एक्सप्रेस-वे में गड्ढे हो रहे हैं, जो क्रोध करेगा वो योगी नहीं हो सकता है, मेरी तस्वीर और उनकी तस्वीर देख लो माफिया कौन है।