लखनऊ- लोकसभा चुनाव के मैदान ए जंग में बीजेपी पार्टी अपने जीत का दावा कर रही है.अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है. दो चरणों का मतदान हो चुका है. चुनाव में मतदान बढ़ाने पर कल BJP का मंथन हुआ है.
गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है.5वें चरण की सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है.बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों को मंत्र दिया है.
लखनऊ : चुनाव में मतदान बढ़ाने पर कल हुआ BJP का मंथन
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 3, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
5वें चरण की सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों को दिया मंत्र
मतदान से पहले 2 से 3 बार लोगों से संपर्क करने को कहा
घर-घर संपर्क… pic.twitter.com/N0hcd7fQK0
मतदान से पहले 2 से 3 बार लोगों से संपर्क करने को कहा है.घर-घर संपर्क के दौरान मोदी की गारंटी भाजपाई बताएंगे. A, B, C और D श्रेणी में चिन्हित बूथों पर रणनीति बनाई है.
अब देखने वाली बात ये है कि बीजेपी दिग्गजों की ये A, B, C और D वाली प्लानिंग कितनी काम आती है.