यूपी की हारी हुई सीटों पर बीजेपी का मंथन, रितेश पांडे की एंट्री से बदला चुनावी माहौल

बीजेपी ने पिछले चुनाव में यूपी में जो 14 लोकसभा सीट हारी थी उन पर काम शुरू हो गया है.बीएसपी सांसद रितेश पांडे पहली एंट्री है.

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ गयी है, राजनीतिक सरगर्मियां वैसे ही बढ़ती जा रही हैं. चुनाव को देखते हुए पार्टियों में उलटफेर का दौर तेजी से चल रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है.रितेश पांडे ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. बीएसपी सासंद रितेश पांडेय आज बीजेपी में शामिल होंगे.

साथ ही ये भी बता दें कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में यूपी में जो 14 लोकसभा सीट हारी थी उन पर काम शुरू हो गया है.बीएसपी सांसद रितेश पांडे पहली एंट्री है. आने वाले वक्त में विपक्ष के कुछ और सांसद जो अपनी सीट पर अतिरिक्त वोट जोड़ने का माद्दा रखते हैं, उन्हे बीजेपी में शामिल किया जा सकता है. कल देर शाम तक उन्हीं हारी हुई 14 सीटों पर बीजेपी लीडरशिप की बैठक हुई थी. उसी रणनीति के तहत आज रितेश को बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.

सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी पार्टी को छोड़ दिया है.बता दें कि रितेश पांडेय अम्बेडकरनगर से सांसद हैं. सांसद रितेश पांडे ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखामुझे पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया जा रहा था.लंबे समय से मुझे बैठक में नहीं बुलाया जा रहा था.न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है. इसके अलावा बीएसपी से इस्तीफा देने वाले सांसद रितेश पांडे के पिता राकेश पांडेय समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में एक एक वोट को लेकर मचे संग्राम के बीच अब दिलचस्प मोड़ आ गया है.संभावना जताई जा रही है की रितेश के पिता राकेश पांडेय अब बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं काफी समय से चल रही है कि बीजेपी पार्टी की विपक्षी दलों के प्रभावशाली नेताओं को अपने खेमें में करने की कोशिश जारी है.इस कोशिश में बीजेपी कुछ हद तक कामयाब होती हुई भी दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button