
उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी माहौल गर्म है। प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन सीटों पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई हैं। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने पहले ही मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन कर दिया हैं। जिसके बाद बीजेपी ने मंगलवार को उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें मैनपुरी से रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद आज मैनपुरी जायेंगे। और उपचुनाव के लिए लोकसभा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही कार्यक्रताओं से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब हैं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए पाने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे। जिसके बाद BJP प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने 3 सेटों में BJP प्रत्याशी का नामांकन पत्र खरीदा था।
बीजेपी ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने अपने कद्दावर नेता रघुराज शाक्य को उतारा हैं। वहीं खतौली में RLD के प्रत्याशी मदन भैया के सामने भाजपा ने पूर्व विधायक की पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है। जबकि रामपुर से आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया हैं, जिनके सामने सपा से असीम रजा को उतरा गया हैं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी सीट और आजम खां एवं विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद होने से खाली हुई रामपुर व खतौली विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के नाम को लेकर शनिवार की शाम सीएम योगी के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमे उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई। आज मंगलवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।









