फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसमें बताया गया कि कंगना की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है।
बीजेपी ने कंगना को दी नसीहत
बीजेपी के केंद्रीय मडिया विभाग ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर सांसद कंगना रनौत के बयान से असहमति दर्ज की है। इस दौरान कहा गया कि उनको पार्टी की ओर से नीतिगत विषयों पर बोलने की न तो अनुमति है न ही बयान देने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। इतना ही नहीं पार्टी ने उन्हें भविष्य के लिए इस तरह के किसी भी बयान को न देने का निर्देश भी दिया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास सब का प्रयास और सामाजिक समरसता के सिद्धांत पर चलती है।
किसान आंदोलन पर दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश का शीर्ष नेतृत्व मजूबत नहीं होता तो पंजाब को ये लोग बांग्लादेश बना देते। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय क्या हुआ ये सब जानते हैं। आंदोलन में विरोध के नाम पर हिंसा फैलाई गई थी। इतना ही उन्होंने कहा कि आंदलोन के वक्त कई लोगों की हत्याएं की गई, फांसी पर लटकाया गया। साथ ही की लोगों के साथ बलात्कार किया गया। वहीं कंगना के इस बयान के बाद समूचा विपक्ष बीजेपी को घेरने लगा। कंगना पर NSA लगाने की मांग की जाने लगी। ऐसे में अब बीजेपी ने ऐतराज जताते हुए भविष्य के लिए नसीहते दे दी है।