बीजेपी को है हर रंग से नफरत….सपा नेता ने क्यों कही ऐसी बात ?

समाजवादी पार्टी में इन दिनों खूब गर्मजोशी देखने को मिल रही है। कहीं पार्टी हमलावर रुख में नजर आती है तो कहीं पर नहले पे दहला।

समाजवादी पार्टी में इन दिनों खूब गर्मजोशी देखने को मिल रही है। कहीं पार्टी हमलावर रुख में नजर आती है तो कहीं पर नहले पे दहला। लोकसभा चुनाव में पार्टी का जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला था, वो अपने आप में ही हैरान करने वाला था। जिस चीज़ की किसी को उम्मीद नहीं थी वही हुई। इससे ये बात तो साफ है कि समाजवादी पार्टी का रुख इस चीज़ को लेकर क्लीयर है कि उसे उत्तर प्रदेश के अंदर अगर पैठ बनानी है तो कुछ नया करना ही होगा। शायद यही वजह है कि PDA का फॉर्मूला लेकर पार्टी आई है। वैसे ये फॉर्मूला इतना खराब भी नहीं था। लोकसभा के चुनाव 2024 में इसी के चलते पार्टी को काफी बढ़त भी मिली है। अब ये तो नहीं कहा जा सकता कि ये फॉर्मूला हर तरह से सफल ही रहा लेकिन फिर भी कुछ हद तक पार्टी के लिए संजीवनी साबित हुआ है।

संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस आयोजित

हाल ही में पार्टी ने संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस आयोजित किया है। जिसे यूपी के अलग-अलग शहरों में कहीं छोटे तो कहीं बड़े स्तर पर आयोजित किया गया। उद्देश्य साफ था संविधान को बचाना। इसी कार्यक्रम में शामिल सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि साल 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को हर रंग में नफरत दिखती है, कभी लाल रंग से नफरत है तो कभी पीले। हम सरकार में आए तो कराएंगे जातिगत जनगणना

Related Articles

Back to top button