2024 की तैयारी में बीजेपी: डिप्टी सीएम ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बोले- यूपी के मुद्दे को लेकर हुई चर्चा

बीजेपी 2024 के चुनाव की तैयारियों में अभी से नजर आ रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में है. इस सिलसिले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज राजधानी दिल्ली पहुंचे जहां पर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी केशव प्रसाद मौर्य नें साझा की.

Desk: बीजेपी 2024 के चुनाव की तैयारियों में अभी से नजर आ रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में है. इस सिलसिले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज राजधानी दिल्ली पहुंचे जहां पर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी केशव प्रसाद मौर्य नें साझा की. इसी के साथ उन्होने लिखा कि “विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से आत्मीय भेंट कर उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया.”

इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. 2024 चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. यूपी में लक्ष्य 75+ पर चर्ची की. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से चर्चा हुई. गिरिराज जी से ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बौखलाई हुई है. सपा-कांग्रेस उत्तर प्रदेश मुक्त हो गया है. पूरा देश भी धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त होने लगा है.

गौर हो कि हाल ही में बीजेपी नें पार्टी में कई बदलाव किए हैं. परिवर्तन करते हुए संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी धर्मपाल सिंह को दी गई थी. इससे पहले आठ साल तक सुनील बंसल इस पद पर थे. दरअसल भाजपा यूपी में एक ऐसे चेहरे के तलाश में है जो बीजेपी को 24 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा को प्रदेश में ज्यादे से ज्यादे सीटें दिला सके.

Related Articles

Back to top button