
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक चाय की दुकान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक पहुंचे और महिला दुकानदार नव्या से चाय पीते हुए बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ चाय की तारीफ की, बल्कि सरकार की प्राथमिकताओं और अपनी पार्टी की नीतियों पर भी खुलकर बात की।
"बीजेपी वोट के लिए सेना को अपमानित करती है, यही चरित्र है इनका…"
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 16, 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक्सक्लूसिव बयान। #Latestnews #SamajwadiParty | @yadavakhilesh | @samajwadiparty pic.twitter.com/ozHEoxLUEB
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उस समय मेदांता अस्पताल की स्थापना में सरकार ने पूरा सहयोग दिया था। “आज हजारों लोगों को आधुनिक और समय पर इलाज मिल रहा है, और लगभग छह हजार लोगों को डायरेक्ट नौकरी मिली है,” उन्होंने दावा किया।
🚩 लखनऊ : शहीद पथ के पास चाय की दुकान पर रुके अखिलेश यादव 🚩
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 16, 2025
🗣️ महिला दुकानदार नव्या से अखिलेश यादव ने की बातचीत
🏥 सपा सरकार में मेदांता अस्पताल बना था – अखिलेश
💼 लोगों को आधुनिक इलाज मिल रहा है – अखिलेश यादव
👷♂️ 6 हजार लोगों को डायरेक्ट नौकरी मिली – अखिलेश यादव
🛍️ सरकार छोटे… pic.twitter.com/5s0bJzoMUE
उन्होंने बताया कि मेदांता के पास स्थित स्वीडन स्कूल को भी समाजवादी सरकार का योगदान मिला था। “समय पर लोगों को इलाज दिलाने के लिए समाजवादी सरकार ने कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनवाया था,” अखिलेश ने जोड़ा।
चाय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “चाय बनाने वालों की कोशिश के बाद आज यहां चाय पीने आया हूं। समाजवादियों का मानना है कि अगर छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को सरकार की ओर से सहयोग मिले, तो देश एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी जल्दी बन सकता है।”
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा, “बीजेपी का ऐसा चरित्र है जो वोट के लिए सैन्य अधिकारियों को अपमानित करती है। यूपी, कर्नाटक और बंगाल के भाजपा नेता समय-समय पर देश के रक्षकों को अपमानित करते रहते हैं।”









