
लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में बड़ी बात कह दी, सपा प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि मैं आपको एक ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूँ. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में एक सांसद को छोड़कर सबका टिकट काटने जा रही है और जिनका टिकट नहीं कटेगा उनकी सीट बदल दी जाएगी। उन्होंने इशारों इशारों में पीएम मोदी की सीट बदले जाने की बात कही.पीएम मोदी अभी वाराणसी से सांसद है.
लखनऊ – विधानसभा सत्र से पहले बोले अखिलेश यादव
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 2, 2024
➡BJP सभी सिटिंग सांसदों के टिकट काट रही – अखिलेश
➡सिर्फ एक सांसद का टिकट नहीं कटेगा- अखिलेश
➡बीजेपी पीडीए से घबरा गई है – अखिलेश यादव.#Lucknow | Akhilesh Yadav | @yadavakhilesh | @samajwadiparty pic.twitter.com/4BSX392J9i
वहीं सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी पीडीए से घबरा गई है.PDA ही NDA को हराएगा। वहीं उन्होंने कहा की PDA के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है.सरकार ने किसानों से किए वादे भी पूरे नहीं किए है.किसानों को भाजपा सरकार ने दुखी किया है.









