निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल के गढ़ में एकतरफ़ा जीत दर्ज की। हरदोई नगर पालिका की सीट के लिए नितिन अग्रवाल की प्रतिष्ठा भी दाँव पर थी प्रत्याशी के चयन में नितिन अग्रवाल की अहम भूमिका थी।
नितिन अग्रवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है जिस तरीक़े से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लोगों को बराबर रूप से लाभ मिल रहा है ऐसे में अब ज़्यादा से ज़्यादा लोग भारतीय जनता पार्टी में जुड़ना चाहते हैं। उन्होने कहा कि हरदोई की सीट को लेकर मैं लोगों के बीच में रहा था और ग्राउंड लेवल पर BJP ने मेहनत की है जिसका परिणाम यह है कि यहाँ के प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 15, हज़ार वोटों से हराकर भारतीय जनता पार्टी के नाम की।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 15, 2023
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान
BJP पर लोगों का विश्वास बढ़ा है – नितिन
सभी लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं- नितिन
लोगों को योजनाओं का लाभ मिला- नितिन
ग्राउंड लेवल पर BJP ने मेहनत की है- नितिन.#Lucknow @nitinagarwal_n pic.twitter.com/Cr4gkyE4yk
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जहां जहाँ बीजेपी की हार हुई है उसके लिए मंथन किया जायेगा। नितिन अग्रवाल का कहना विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। इसलिए वह BJP पर अनर्गल आरोप लगाता रहता है। उन्होने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर कमल खिलाने जा रहे हैं।