BJP नेता राजेश्वर सिंह ने गोरखपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा – युवा देश का भविष्य, सूझ-बूझ के साथ करें मतदान

लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और चुनाव में मत का अधिकार बहुत बलिदान और त्याग के बाद मिला है जिसका उपयोग पूरी सूझ-बूझ के साथ करें एवं माफिया और अपराधियों को राजनीति से दूर रखने में सहयोग दें।

लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह ने गोरखपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने RPM Academy, Gorakhpur में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और भाजपा सरकार के कामों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र से नकल माफिया को पूरी तरह खत्म कर दिया जिसके कारण प्रदेश अब दोबारा शिक्षा का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यूपी में 6 नई सरकारी यूनिवर्सिटी खुली और 28 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं साथ ही में हर मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सबसे आगे होगा।

राजेश्वर सिंह ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी अपना संबोधन दिया और साथ ही बच्चों को SIMI aur PFI जैसे रेडिकल और प्रतिबंधित संगठनों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब अपने निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएं एवं गोरखपुर और प्रदेश जिस विकास की राह पर चल रहा है उसे आगे ले जाने में अपना योगदान दें।

राजेश्वर सिंह ने बताया कि युवा देश का भविष्य है और चुनाव में मत का अधिकार बहुत बलिदान और त्याग के बाद मिला है जिसका उपयोग पूरी सूझ-बूझ के साथ करें एवं माफिया और अपराधियों को राजनीति से दूर रखने में सहयोग दें। साथ ही उन्होंने अपने कुछ अनुभव साझा किए और कहा कि आज के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के दौर में जाने-अनजाने में की हुई कोई भी गलती छिप नहीं सकती, इसी संदर्भ में उन्होंने कानून के बुनयादी नियमों के प्रति जागरूक रहने की भी दी सलाह। वहीं उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।

Related Articles

Back to top button