बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, ‘वेस्ट यूपी अलग हुआ तो बनेगा मिनी पाकिस्तान’

मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम ने अपने बयान में कहा कि वेस्ट यूपी अलग हुआ तो मिनी पाकिस्तान बनेगा.

डिजिटल डेस्क- मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम ने अपने बयान में कहा कि वेस्ट यूपी अलग हुआ तो मिनी पाकिस्तान बनेगा. यूपी को अलग राज्य नहीं, एनसीआर से जोड़ें. वेस्ट यूपी में बीते 9 साल में ढेरों विकास हुआ है.

इमरान मसूद, सपा के स्टैंड पर जाना, पता नहीं है. संजीव बालियान बड़े नेता, पूछूंगा ऐसा क्यों किया?.

बता दें कि मुजफ्फरनगर के 2013 दंगों से अपने सियासी करियर की शुरुआत करने वाले केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और संगीत सोम आज बीजेपी में रहते हुए दोराहे पर आकर खड़े हो गए हैं. संगीत सिंह सोम ने संजीव बालियान के उसे बयान का विरोध कर दिया है जिसमें उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की वकालत की थी. संगीत सिंह सोम का मानना है कि अगर बेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाया गया तो यह मिनी पाकिस्तान होगा.इस इलाके में समुदाय विशेष की आबादी बड़ी तेजी से बढ़ी है और हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि संजीव बालियान ने आखिर ऐसा बयान क्यों दिया जिसका समर्थन समाजवादी पार्टी और इमरान मसूद जैसे नेता करते हैं. 2019 में मुजफ्फरनगर से सांसद चुने गए संजीव बालियान के लोकसभा क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटें 2022 विधानसभा चुनाव और बीते साल खतौली में हुए विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी ने खो दी थी. 2024 लोकसभा के लिए संजीव बालियान को जमीनी खतरों का शायद अंदाजा हो गया है. ये बातें संगीत सोम से हमारे संवाददाता नरेंद्र प्रताप ने बातचीत के दौरान कही.

Related Articles

Back to top button