भाजपा के नेताओं ने हमारी गाड़ी जलाने का प्रयास किया, दंगा भड़काया, FIR दर्ज कराने के बाद बोले विधायक सुरेश्वर सिंह

बहराइच में हुई हिंसा के बाद अब दिन प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे है। महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत कई पर FIR दर्ज करवाई है, जिसमें दंगा भड़काने, विधायक की गाड़ी पर हमला करने बवाल करने, हमला करने, आग लगाने और फायरिंग करने के आरोप हैं।

भारत समाचार से बातचीत के दौरान विधायक ने आगे कहा अगर गाड़ी का शीशा बंद नहीं होता तो उनके बेटे की कनपटी पर गोली लगती। अगर चूक होती तो वहां हादसा हो जाता। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार और विधायक के बयान और उनकी FIR के आधार पर जांच कर रही है। विधायक ने FIR में जिलाधिकारी मोनिका रानी और सीएमओ को गवाह के तौर पर पेश किया है। तहरीर में डीएम और सीएमओ की घटनास्थल पर मौजूदगी का जिक्र किया गया है।

बता दें कि 13 अक्टूबर को बहराइच के महसी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया था। जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने नारे लगाए। इसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव और फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जिसने तनाव को और बढ़ा दिया। इस दौरान भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए थे।

बहराइच में बीजेपी ने दंगा कराया: अखिलेश यादव


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बहराइच में हुए हिंसा को लेकर प्रदेश की मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहराइच में बीजेपी ने दंगा कराया है। आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। बीजेपी ने पुलिस पर हथकड़ियां लगा दी है। जिन पटरकॉर्न ने बहराइच की घटना दिखाई है उनकी पिटाई की गयी।

बीजेपी जीतने के लिए नफरत फैला रही- अजय राय

बहराइच दंगे का जिक्र करते हुए कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बहराइच दंगा सुनियोजित ढंग से कराया गया है। बीजेपी जीतने के लिए नफरत फैला रही। BJP विधायक साजिश का केस दर्ज करा रहे।

Related Articles

Back to top button