उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तर प्रदेश में सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को दिल्ली का दौरा किया। बुधवार की सुबह देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए आदित्यनाथ देर शाम दिल्ली आए और उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की,
जो पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं। यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी महासचिव संतोष भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा हुई। बता दे कि योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।
वहीं आज भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आदित्यनाथ को विधायक दल के नेता के रूप में चुनेंगे। 403 सीटों वाली राज्य विधानसभा में भाजपा के 273 सदस्य हैं। यह बैठक लखनऊ के लोकभवन में शाम 4 बजे होगी वहीं विधायक दल की बैठक में अमित शाह भी शामिल होंगे। वहीं इसके बाद योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।