लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की बड़ी तैयारी, UP के 6 क्षेत्रों में कराई जाएगी मीडिया वर्कशॉप

कानपुर में 15 मार्च, आगरा में 16 मार्च, गोरखपुर में 17 मार्च, मेरठ में 19 मार्च, 20 मार्च को बनारस और 21 मार्च को लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर बड़ी तैयारी की है। बीजेपी ने सभी क्षेत्रों में मीडिया वर्कशॉप कराए जाने की योजना बनाई है। इसमें जीत की रणनीति और तैयारियों को परखा जाएगा।

वर्कशॉप के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने की रणनीति बनाई जाएगी। कानपुर में 15 मार्च, आगरा में 16 मार्च, गोरखपुर में 17 मार्च, मेरठ में 19 मार्च, 20 मार्च को बनारस और 21 मार्च को लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी और लोकसभा के मीडिया संयोजक सम्मिलित होंगे।

बीजेपी ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर 6 क्षेत्रों में मीडिया वर्कशॉप कराएगी। इससे जीत की रणनीति और तैयारियों को परखा जाएगा। वर्कशॉप के माध्यम से सरकार पिछले पांच वर्ष के दौरान किए गए कार्यों को जनता गिनाएगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवेयर किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button