
Sonbhadra Rape Case: सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने दुद्धी से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी माना है. मामला नाबालिग बच्ची से रेप का है. 15 दिसंबर को विधायक के खिलाफ अदालत सजा का ऐलान करेगी.
सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने दुद्धी से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी माना है. मामला नाबालिग बच्ची से रेप का है. 15 दिसंबर को विधायक के खिलाफ अदालत सजा का ऐलान करेगी.#Sonbhadra #BJP #BreakingNews #bharatsamachar #UttarPradesh pic.twitter.com/z7Pwdl85OA
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 12, 2023
बता दें कि सोनभद्र से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार दिया गया है. रेप के मामले में BJP विधायक दोषी करार दिया गया है. बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को सोनभद्र MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया.
ऐसे में 15 दिसंबर को MP/MLA कोर्ट फैसला सुनाएगी. रेप के मामले में वर्ष 2014 से मुकदमा चल रहा है. और रामदुलार गोंड दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं. जहां सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने दुद्धी से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी माना है. मामला नाबालिग बच्ची से रेप का है. 15 दिसंबर को विधायक के खिलाफ अदालत सजा का ऐलान करेगी.









