बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप,बोले- इन लोगों ने सपा के एजेंट के रूप में काम किया

बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उत्तर प्रदेश में हुई हर के बाद बड़े आरोप लगाए हैं

बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उत्तर प्रदेश में हुई हर के बाद बड़े आरोप लगाए हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सपा शासन के दौरान भर्ती हुए थे। यूपी में पुलिस अधिकरियों ने सपा के एजेंट के रूप में काम किया है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य जगहों पर भी इसी तरीके की अराजकता की है। समाजवादी पार्टी के नेता लाल जी वर्मा के घर चुनाव के दिन पुलिस द्वारा रेड करने की घटना से भी कुर्मी वोटर नाराज हुआ, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है

इसके अलावा गाजियाबाद क्या अभिषेक करते हुए उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है आरटीओ विभाग की तरफ से जारी किए गए वाहनों की शक्ति करण के आदेश को भी उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि कई लोग वहां लेकर बाहर चले गए इसके अलावा किसानों और व्यापारियों को भी मुचलके में पाबंद किया गया है। आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों के ज़ब्ती करण को लोग लेकर नोटिस जारी किए गए। जिसको लेकर लोग चुनाव से पहले बाहर चले गए। गाजियाबाद की जनता ने भाजपा को जिताकर समझदारी दिखाई है।


नंदकिशोर गुर्जर ने इस चुनाव के दौरान खुद के और विधायक अजीत पाल त्यागी के गाना हटाए जाने के मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया है साथ ही उन्होंने अयोध्या में हुई भाजपा की हार के लिए अधिकारियों को ही दोषी ठहराया है। इस लोकसभा चुनाव में ठाकुर समाज को नाराज करने को लेकर भी उन्होंने बातें कही हैं हालांकि राजपूत महासम्मेलन जो किया जा रहे थे उसकी फंडिंग कौन और कहां से कर रहा था इसको लेकर भी साजिश हुई है।


Related Articles

Back to top button