
बरेली : बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वे सर्किट हाउस में अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गए थे। उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बरेली: बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 2, 2026
➡सर्किट हाउस में आया था हार्टअटैक
➡एम्बुलेंस से भिजवाया गया था निजी अस्पताल
➡इलाज के दौरान विधायक श्याम बिहारी का निधन
➡सर्किट हाउस में अचानक बिगड़ी थी तबियत
➡कल ही मनाया था विधायक ने अपना जन्मदिन
➡फरीदपुर विधानसभा से 2 बार… pic.twitter.com/ZVQfy5PauR
यह घटना बेहद शॉकिंग थी क्योंकि श्याम बिहारी लाल ने कल ही अपना जन्मदिन मनाया था। वे फरीदपुर विधानसभा से दो बार विधायक बने थे और बीजेपी के सक्रिय नेता थे। उनका निधन पार्टी और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।









