
रामपुर कारख़ाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में शरण लिए हैं या मार दिए गए हैं। वही य़ह भी कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में दो अपराधियों को मार दिया है जल्द ही शेष पर भी कार्रवाई होगी मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि एक भी अपराधी बचने नहीं चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई अनहोनी हो होगी जिससे उनको सबक सीखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश में अमन चैन कायम होगा। वही जब एक सवाल की क्या साबरमती से आते समय अतीक की गाड़ी पलटेगी पर कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस है अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
वही उमेश पाल हत्याकांड में अपराधियों की सजा के सवाल पर कहा कि जिस तरह से हमारी पुलिस एक-एक को गोली मार रही है ऐसे और भी अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए क्योंकि आने वाले भविष्य में भी कोई अपराधी ऐसी घटना करने से बचें।
रिपोर्ट- मनीष कुमार मिश्र









