बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को फिर मिला धमकी भरा ई-मेल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को रविवार को 'आईएसआईएस कश्मीर' से तीसरा कथित धमकी वाला ई-मेल मिला है। मेल में आईपीएस श्वेता चौहान का भी जिक्र था। मेल में लिखा है कि "आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता कुछ भी उखाड़ नहीं सकती। हमारे जासूस भी पुलिस में मौजूद हैं। जो आपके बारे में सारी जानकारी दे रहे है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को रविवार को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से तीसरा कथित धमकी वाला ई-मेल मिला है। मेल में आईपीएस श्वेता चौहान का भी जिक्र था। मेल में लिखा है कि “आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता कुछ भी उखाड़ नहीं सकती। हमारे जासूस भी पुलिस में मौजूद हैं। जो आपके बारे में सारी जानकारी दे रहे है।

आपको बता दे कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को इससे पहले भी दो बार धमकी भरे ई-मेल मिल चुके है। अभी हाल ही में गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला एक ईमेल आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी थी।

इसके साथ ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया था। ये ईमेल उनकी आधिकारिक आईडी पर आया था।  इसमें गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि ये ई-मेल उन्हें पाकिस्तान के कराची से किए गये थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV