
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला एक ईमेल आया है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के बताया कि, गंभीर को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जो कथित तौर पर ISIS कश्मीर से भेजा गया था। डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान के मुताबिक ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया है. उनका कहना है कि मंगलवार रात 9..32 बजे सांसद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ISIS कश्मीर का एक मेल आया। इसमें गंभीर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। गंभीर ने दिल्ली पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
आपको बता दे कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के मुखर आलोचक रहे हैं। इस साल फरवरी में गंभीर ने कहा था कि सीमा पार से आतंकवाद का मुद्दा खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का जीवन किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।