
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंच रहे है। ऐसे में जगह – जगह जाकर राहुल अपने न्याय यात्रा के अनुभवों को भी सांझा कर रहे है। ऐसे ही राहुल गांधी का एक अनुभव काफी सुर्खियों में बना हुआ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से है। वाराणसी में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान तेज आवाज में बाजे पर नशे की हालात में युवाओं को सड़क पर नाचते देखेने का दवा करते हुए उत्तर प्रदेश के युवा और युवाओं के भविष्य पर अपनी चिंता जाहिर किया। राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को ही नशेड़ी करार दिया है।
रात के अंधेरे में पब जाते है राहुल गांधी, काशी की पहचान नशेड़ी नही डेवलपमेंट है : मनोज तिवारी

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने वाराणसी में राहुल गांधी के बनारस के युवाओं के नशे वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी वह बयान नशे की हालात में दिए होंगे। लोग भी बोलते है कि राहुल गांधी रात को पब में चले जाते है और उनका नशा नहीं उतरा होगा। मनोज तिवारी ने कहा कि काशी संतों और संयासियों की नगरी है। काशी मोक्ष, गंगा और इस समय डेवलपमेंट की नगरी बन गई है। इसके बाद भी कुछ लोगों को युवा नशेड़ी दिखते हैं और काशी का परिचय वह नशेड़ी के रूप में देते हैं, तो राहुल गांधी की यहां की जनता जवाब देगी।
पूर्वांचल की भोजपुरी भाषी क्षेत्र की महिलाओं के लिए बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता का ऐलान

वाराणसी में भोजपुरी स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 में अपनी टीम भोजपुरी दबंग की जर्सी की लांचिंग के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने ऐलान किया कि भोजपुरी दबंग टीम शारजहां में क्रिकेट खेलने के लिए जा रही है और उससे जो इनकम होगा, उस इनकम से पूर्वांचल में बड़ीस्तर पर महिला क्रिकेट करवाने वाले है। इस क्रिकेट प्रतियोगिया में सिर्फ हमारी भोजपुरी क्षेत्र की महिला और लड़किया शामिल होंगी। जिसका आयोजन बनारस में किया जाएगा। मनोज तिवारी ने कहा कि हम काशी को स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते है।








