तेज प्रताप यादव से BJP सांसद रवि किशन की मुलाकात, रवि किशन ने कहा- तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान…उनकी विचारधारा अच्छी

रवि किशन ने बयान देते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान है….वो अच्छे इंसान है और उनकी विचारधारा अच्छी है

बिहार- एक तरफ बिहार में सियासी पारा हाई है दूसरी ओर नेताओं की जनसभाएं जोरो शोरों से चल रही है….बिहारी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है…..इसी बीच में जुबानी जंग नेताओं के बीच में चल रही है….इसी सियासी बयार के बीच में बीजेपी सांसद रवि किशन की मुलाकात तेज प्रताप यादव से हुई…इस दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने मुलाकात के बाद में उनकी तारीफ की….

बीजेपी सांसद रवि किशन ने बयान देते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान है….वो अच्छे इंसान है और उनकी विचारधारा अच्छी है….

इसके बाद बिहार चुनाव को लेकर रवि किशन ने कहा कि 14 नवंबर के बाद विपक्ष घर में शपथ लेंगे…बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने जा रही…यूपी 2027 में 300 पर सीट जीतने जा रहे है….

Related Articles

Back to top button