बीजेपी में खुली गुटबाजी, सतीश महाना पर कानपुर में महाभारत, CM योगी तक पहुंचा मामला

भाजपा के बड़े नेताओं में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा में अंदरखाने चल रही नेताओं की लड़ाई और गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से बुलाई गई बैठक का भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने खुला विरोध किया है।

कानपुर. भाजपा के बड़े नेताओं में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा में अंदरखाने चल रही नेताओं की लड़ाई और गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से बुलाई गई बैठक का भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने खुला विरोध किया है। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विकास कार्यों को लेकर आज बैठक बुलाई है।

सतीश महाना की ओर से बुलाई गई बैठक के विरोध में भाजपा सासंद खुलकर उतर आए हैं। भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने बैठक न कराने के लिए मंडलायुक्त को पत्र लिखा है। पचौरी के पत्र में सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी हस्ताक्षर किये हैं। दोनों सांसदों ने इस बैठक को संसदीय परंपरा के विपरीत बताते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आग्रह किया है। मामले को सीएम योगी के संज्ञान में लाने के लिए पत्र की एक प्रति उन्हें भी भेजी गई है। सांसद सत्यदेव पचौरी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांसद ने बैठक को बताया असंवैधानिक

सतीश महाना के बैठक बुलाने पर कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा ये बैठक असंवैधानिक है, विधानसभा अध्यक्ष सरकार का हिस्सा नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष बैठक नहीं बुला सकते। मैंने CM योगी को पत्र लिखा है, मैं अपने दायित्य का निर्वहन कर रहा हूं। बता दें, सीडीओ ने सांसद को पत्र के माध्यम से बैठक की सूचना दी थी। स्पीकर के सलाहकार मुल्क राज की ओर से दिशा की बैठक के लिए निर्देश दिये गये थे। सांसद, प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में दिशा की बैठक होती है।

Related Articles

Back to top button