उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को लखनऊ में दिन में भीड़भाड़ वाली रैली करने और रात में कर्फ्यू लगाने के लिए सीएम की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मांमलो के बीच इस तरह की रैलियां कर उत्तरप्रदेश सरकार ओमिक्रॉन को रोकने के बजाय चुनाव को प्राथमिकता दे रही है।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
आपको बता दे कि शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के एक करोड़ छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की मुहिम की शुरुआत की थी. लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में 60,000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए थे।